Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

बिना मेकअप इस तरह बनाएं खुद को सुंदर, लगेंगी और भी खूबसूरतबिना मेकअप इस तरह बनाएं खुद को सुंदर, लगेंगी और भी खूबसूरत

Image may be NSFW.
Clik here to view.

लड़की की पहचान उसकी सुंदरता से होती है. अपनी सुंदरता को बनाये रखने के  लिए वो कई तरह के उपाय करती है. इसके लिए ढेर सारा मेकअप करती है और आधे टाइम वो पार्लर में ही गुज़र देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं सुंदर दिखने के लिए आपको मेकअप करना ही जरुरी नई होता. जी हाँ, सही कह रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स देने जा रहे हैं जो बिना मेकअप के भी आपके चेहरे को सुंदर और ग्लोइंग बना देगी.  

* खाने का रखे विशेष ध्यान: खाने में अगर आप फल-ताजी हरी सब्जियों का इस्तेमाल ज्यादा करेंगी तो इससे त्वचा में भी चमक आएगी.

* फेशियल मॉइश्चराइजर: स्वस्थ चेहरे के लिए फेशियल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है. इससे चेहरे की त्वचा हेल्दी बनती है.

* वैसलीन: मस्करे की जगह वैसलीन पलकों पर एप्लाई करें. यह आपकी पलकों और ज्यादा खूबसूरत बनाएगा.

* जेंटल क्लींजर: चेहरे को साफ करने के लिए हमेशा जेंटल क्लींजर का उपयोग करें, हार्श क्लींजर से चेहरे की त्वचा और सेल्स के डैमेज होने का खतरा बना रहता है.

* नारियल तेल: मेकअप रिमूवर के तौर पर आपने कई बार नारियल के तेल का इस्तेमाल किया होगा, इसे लिप बाम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

* होंठ: आपके होठ साफ सुथरे गुलाबी नहीं है, इनकी नमी को बरकरार रखने के लिए लिपबाम का प्रयोग करे. 

* ड्रेस सेन्स: बॉडी और फेस से मेल खाती हुई हेयरस्टाइल आपको सबसे अलग बनाती हैं. इसी तरह ड्रेस का चुनाव भी सोच समझ के करें अपनी बॉडी और स्किन कलर को देखते हुए किसी भी अच्छी सी ड्रेस को चुने.

वैक्सिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा दर्द

Rose Scrub देगा आपको गुलाब जैसे गुलाबी गाल, ऐसे बनाएं घर में

आई लाइनर लगते समय ध्यान रखें ये टिप्स, तभी सही बनेंगी आँखें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>