Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

दिखना है स्मार्ट और गुड लुकिंग तो पुरुष अपनाएँ ये टिप्सदिखना है स्मार्ट और गुड लुकिंग तो पुरुष अपनाएँ ये टिप्स

$
0
0

पहले के जमाने में पुरुष अपनी त्वचा का ख्याल नहीं रखते थे. लेकिन आज कल जमाने में वो अपना पूरा ख्याल रखते हैं और ये ध्यान रखते हैं कि उनकी स्किन भी सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहे. जी हाँ, सुंदर दिखने की चाह केवल महिलाओं में ही नहीं है, पुरुष भी चाहते हैं. अगर आप भी अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाना चाहते है तो इन टिप्स को अपना सकते  हैं जिनके बारे में बताने जा रहे हैं. आइये जान लजिए ये तरीके.  

* साबुन का ध्यान से करें चुनाव: धूल, ऑयल और प्रदूषण से बचने के लिए अच्छे साबुन का इस्तेमाल करे या फिर फेस वाश का इस्तेमाल कर लें. 

* त्वचा को करें मॉश्चयराइज़: रोज सोने से पहले व नहाने के बाद मॉश्चयराइज़ का इस्तेमाल करे.

* सनस्क्रीन बने सेहत की छतरी: एसपीएफ 30 युक्त सनस्क्रीन त्वचा को धूप से बचाने में कारगर है.

* पूरी बांह के कपड़े पहनें: त्वचा को नुकसान और स्किन टैन न हो इसलिए पूरी बांह की की शर्ट पहनें.

* धूम्रपान से दूर रहे: सिगरेट से चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं और होंठ भी काले हो जाते हैं.

* फेशियल से चमकेगा चेहरा: चेहरे की चमक के लिए महीने में एक बार फेशियल करवा सकते है.

* शेव करने से पहले ध्यान दें: शेव करने से पहले नींबू का रस या शेविंग जेल लगाएं.

* पिंपल से मिलेगा छुटकारा: फेस पर पिंपल्स हैं तो नींबू और मुल्तानी मिट्टी को मिक्स करके लगाएं.

* दाग धब्बे यूं हटाएं: चेहरे पर झुर्रियों और दाग-धब्बो के लिए बेसन में मौसमी का जूस मिलाकर लगाये.

एक चम्मच से आप बना सकते हैं अपने चेहरे को चमकता हुआ

हेयर फॉल और डैंड्रफ को दूर करती है तुलसी, ऐसे करें उपाय

चेहरे पर आ गई है लड़कों की तरह दाढ़ी मूंछ तो तुरंत अपना लें ये उपाय


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>