Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

बनने वाली हैं दुल्हन तो 1 महीने में ऐसे करें अपनी बॉडी को तैयारबनने वाली हैं दुल्हन तो 1 महीने में ऐसे करें अपनी बॉडी को तैयार

Image may be NSFW.
Clik here to view.

शादी का सीजन आ रहा है और सभी शादी की तैयारी में लगे हुए. ऐसे में दुल्हन के लिए भी बहुत कुछ होता है जिससे वो अपना लुक सुधारती है. इसके लिए उन्हें बहुत पहले से तैयारी करनी पड़ती है लेकिन अगर आपके कम समय है या फिर 1 ही महीना है तो आप इन टिप्स को अपना सकती है. आइये जानते हैं. 
 
* आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में भी पील्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. पील्स डेड स्किन्स को हटाकर त्वचा के टेक्स्चर को बेहतर बनाने में बेहद कारगर हैं. इसके अलावा पील्स से टैन और पिग्मेंटेशन को कम किया जा सकता है. 

* भरे हुए होंठ पाने के लिए हाइल्यूरॉनिक एसिड फ़िलर इंजेक्शन्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह किसी क्वॉलिफ़ाइड डर्मैटोलॉजिस्ट से ही कराएं. 

* तनाव को हावी न होने दें. चिंतामुक्त रहने के लिए बॉडी मसाज भी करवाएं. इससे रक्त संचार बढ़ेगा, त्वचा की आभा निखरेगी. बालों में हर्बल ऑयल लगाएं और उन्हें स्टीम दें. इससे उनकी चमक बढ़ेगी.

* पंद्रह-पंद्रह दिनों में बॉडी पॉलिशिंग, पेडिक्योर, मैनिमक्योर, फ़ेशियल, ब्लीच, हेड मसाज, हेयर स्पा करवाएं.   

* पर्मानेंट मेकअप करवा लेना भी काफ़ी अच्छा रहता है. इससे आपका मेकअप 10 से 12 साल तक बरक़रार रहता है. 

* बार-बार मेकअप करने की झंझट से छुट्टी मिल जाती है. ख़ासकर आप हनीमून पर बिना मेकअप किए ही नैचुरली ब्यूटिफ़ुल दिख सकती हैं.

3 स्टेप्स में करें खूबसूरत और आसान मेक-अप, लगेंगी सुंदर

ये ब्रश बनाएगा आपके चेहरे को और भी चमकदार, जानिए कैसे

बालों को घना बनाना है तो इन बातों का हमेशा रखें ध्यान


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>