![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Oct/25/big_thumb/collage_5bd1a376b1c6c.jpg)
इस मॉर्डन जमाने में आज के समय में फैशन कब रातोंरात बदल जाता है इसकी किसी को भनक तक नहीं लगती है. लड़कियों का फैशन आए दिन बदलता ही रहता हैं. चाहे कपड़े हो या एसेसरीज और या फिर हेयर स्टाइल ही क्यों ना हो हर थोड़े दिन में लड़कियां नए लुक में नजर आती हैं. वैसे सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इन दिनों स्टाइल और फैशन के मामले में आगे निकल रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ में भी लड़के अपनी स्टाइलिश हेयर स्टाइल को लेकर इन दिनों चर्चाओं में चल रहे हैं. लड़कियों की ही तरह इन दिनों भीड़ में भी किसी लड़के की नई हेयर स्टाइल सभी का ध्यान अपनी और खींच लेती हैं. आजकल तो लड़कियां लड़को की हेयर स्टाइल को देखकर ही उनपर फ़िदा हो रही हैं.
लेकिन लड़के हमेशा इस उलझन में उलझे रहते हैं कि उनके फेस पर कैसी हेयर स्टाइल सूट करेगी. अब तो इतनी सारी अलग-अलग स्टाइलिश हेयर स्टाइल ट्रेंड में आ गईं हैं कि हर कोई कंफ्यूस हो जाता है क्योंकि अगर अच्छा हेयर कट नहीं हुआ तो आपके लुक की धज्जियाँ उड़ जाएंगी. तो आज हम आपके लिए साल 2018 की कुछ ऐसी ट्रेंडिंग और हेयर स्टाइल्स की तस्वीरें लेकर आए हैं जिसे अपनाकर आप भी स्टाइलिश, स्मार्ट और डैशिंग बन सकते हैं. तो जरा आप भी एक नजर इन सभी हेयर स्टाइल्स पर डाल लीजिये-
V Shaped Neckline
Textured Pomp Shaved Line
Nape Shape
Textured Crop Disconnect
Double Side Part Haircut
Short Haircut
Thick Spiky Hair
त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए रोज खाएं यह चीज