Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

घर में बनाएं केमिकल फ्री काजलघर में बनाएं केमिकल फ्री काजल

$
0
0

सभी लड़कियां अपनी आंखों में काजल जरूर लगाती हैं. काजल लगाने से आंखें बड़ी बड़ी और खूबसूरत दिखने लगती है, पर बाजार में मिलने वाले काजल में केमिकल मौजूद होता है. जो आंखों को खराब कर सकता है. आज हम आपको घर पर ही काजल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. जो आपकी आंखों को खूबसूरत दिखाने के साथ साथ उन्हें सुरक्षित भी रखेगा. 

सामग्री- 

बादाम- 4-5, एलोवेरा जेल, नारियल का तेल, ट्वीज़र,  प्लेट, सिरेमिक कटोरी 

काजल बनाने का तरीका 

काजल बनाने के लिए सबसे पहले ट्वीज़र में बादाम लेकर गैस पर 10 मिनट के लिए रखें. जब यह कुरकुरा हो जाए तो बादाम को पीसकर उसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं. 

अब इसमें एलोवेरा जेल, बादाम का पेस्ट और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि नारियल का तेल पिघला हुआ हो जिससे पेस्ट में चिकनाहट आ सके. 

लीजिए आप का काजल तैयार है. अब इसे 1 एयर  टाइट कंटेनर में बंद कर कर रखें. आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बादाम से बने काजल को लगाने से पहले अपनी आंखों के नीचे थोड़ा सा टेलकम पाउडर जरूर लगाएं. घर में बना काजल ज्यादातर फैल जाता है. इसलिए आंखों के नीचे सावधानी के रूप में टेलकम पाउडर लगाएं. अपनी आंखों के अंदर वाले हिस्से पर ज्यादा काजल का इस्तेमाल ना करें.

 

बार-बार वैक्स कराने से हो सकता है त्वचा को नुकसान

चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं यह आयुर्वेदिक उपाय

त्वचा को साफ करने के लिए करें इन होममेड क्लींजर का इस्तेमाल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>