Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

शिवांगी जोशी की इन हेयर स्टाइल को अपनाकर दिखें स्टाइलिशशिवांगी जोशी की इन हेयर स्टाइल को अपनाकर दिखें स्टाइलिश

$
0
0

इन दिनों टेलीविजन की बात की जाए तो एक्ट्रेस शिवांगी जोशी एक फैशन आईकॉन बन चुकी हैं। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से वह हर घर में पॉपलुर हो चुकी है। अपनी एक्टिंग से तो सबको दिवाना कर गई शिवांगी फैशन के मामले में भी किसी से पीछे नहीं है। जी हां, आज हम आपको शिवांगी जोशी की हेयरस्टाइल बताने जा रहे हैं जिसे आप किसी भी फंक्शन में बनाकर स्टाइलिश दिख सकते हैं। 

हेयर बन - बन तो सभी महिलाएं बनाती है लेकिन अगर आप साइड बन बनाएंगे तो वह स्टाइलिश लगेगा। बन बनाने के बाद आप कन्ट्रास हेयर पिन या जुड़ा क्लच लगा लिजिए जो आपके बालों की शान बढ़ा देगे । 

स्किन पर ग्लो लाने के लिए करें पपीते से फेशियल

साइड पिन - अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस कैरी करते हैं तो उसके साथ अपने हेयर को ओपन रखे और आगे से बालों को साइड में कान के पास पिन से अटैच कर दें जिससे बाल आंखों पर भी नहीं आएगे और बिगड़ेंगे भी नहीं। 

ओपन कर्ली हेयर - आज के वक्त ओपन स्ट्रेट हेयर हर कोई रखता है लेकिन अगर आप फ्रंट साइड से बालों को थोड़ करते हैं तो वह एकदम अलग दिखेंगे। इस तरह की स्टाइल एकदम सिंपल और सुंदर लुक देगी। 

नवरात्रि में गरबा खेलने से पहले चेहरे को चमकाएं

लाइट कर्ली हेयर - अगर आप इंडोवेस्टर्न लुक कैरी करते हैं तो आगे से अपने हेयर लेकर पहले दोनों साइड एक-एक पतली सी चोटी गुथ ले इसके बाद उन्हें पीछे की साइड अटैच कर दें। बाद में आसपास सभी हेयर को कर्ली कर दें। 

फुल कर्ली हेयर - आप फोटो में देख सकते हैं किस तरह से बालों को पूरी तरह से कर्ली करके आप अपना पूरा लुक बदल सकते हैं। 

यह भी पढ़ें

चेहरे और आंखों के रंग के हिसाब से लगाएं हेयर कलर

स्किन एलर्जी की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं यह फल

त्वचा में नेचुरल ग्लो लाने के लिए ऐसे बंद करें अपनी त्वचा के खुले हुए रोम छिद्र


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles