
भारतीय परंपरा में मेहंदी का खास स्थान होता है. मेहंदी को सुहाग की निशानी माना जाता है. सभी महिलाएं करवा चौथ के व्रत पर अपने हाथों में बहुत शौक से मेहंदी लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिस के हाथों में मेहंदी का रंग डार्क चढ़ता है उसके पति की उम्र लंबी होती है और उसका पति अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है. कभी कभी किसी महिला की मेहंदी का रंग फीका रह जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी मेहंदी का रंग डार्क हो जाएगा.
1- अगर आप मेहंदी के रंग को डार्क बनाना चाहती हैं तो मेहंदी हटाने से आधा घंटा पहले अपने हाथों पर सरसों का तेल लगा ले. ऐसा करने से मेहंदी आसानी से निकल जाएगी और इसका रंग भी गाढ़ा आएगा.
2- मेहंदी को हटाने के बाद अपने हाथों पर विक्स या आयोडेक्स लगाएं. विक्स और आयोडेक्स की तासीर गर्म होती है. जिसके कारण मेहंदी का रंग गाढ़ा हो जाता है.
3- जब आप की मेहंदी सूखने लगे तब अपने हाथों पर चीनी और नींबू का मिश्रण लगाएं. इससे मेहंदी का रंग डार्क आता है.
4- मेहंदी का रंग डार्क बनाए रखने के लिए मेहंदी हटाने के बाद पानी का इस्तेमाल ना करें. ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग हल्का हो जाएगा.
सिर में हो रही है खुजली तो, अपनाएं यह उपाय