Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं लटकन के ये डिजाइंसलड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं लटकन के ये डिजाइंस

$
0
0

मॉडर्न समय में सभी लड़कियां खुद को फैशन के हिसाब से ढालने का प्रयास करती हैं. ज्यादातर लड़कियां अपनी सिंपल लहंगा चोली, साड़ी के पल्लू या फिर कुर्ती को स्टाइलिश लुक देने के लिए हमेशा नए-नए एक्सपेरिमेंट ट्राई करती रहती हैं. आजकल लटकन का इस्तेमाल करके कपड़ों को नया लुक दिया जा रहा है. लटकनो के डिफरेंट और ट्रेंडी डिजाइन  से सिंपल सी आउटफिट को खूबसूरत बनाया जा सकता है .इसके अलावा लटकन का इस्तेमाल करके आप अपनी पुरानी आउटफिट को नया मेकओवर दे सकती हैं. आज हम आपको लटकन के कुछ डिफरेंट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं जो आजकल बहुत डिमांड में है. 

1- मिरर वर्क एंब्रायडरी का फैशन पुराने जमाने से चला रहा है. आप अपनी आउटफिट्स को मिरर लटकन से यूनिक लुक दे सकती हैं. मार्किट में मिरर लटकन में आपको बहुत सारे वैरायटी मिल जाएंगे. 

2- आजकल लड़कियों में पॉम पॉम का क्रेज बहुत देखने को मिल रहा है. आप अपने सिंपल लहंगे चोली में पॉम पॉम स्टाइल की लटकन लगवाकर यूनिक और स्टाइलिश लुक पा सकते हैं. 

3- थ्रेड एंब्रॉयडरी आउटफिट आपको ग्लैमरस लुक देते हैं. आप अपने लहंगे ब्लाउज या साड़ी के पल्लू पर थ्रेड लटकन लगवाकर स्पेशल लुक पा सकती हैं. 

4- घुंघरू लटकन देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. आप इन्हें अपने ब्लाउज या दुपट्टे में लगवा कर खूबसूरत और डिफरेंट लुक पा सकते हैं.

 

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शैंपू में मिलाएं ये चीजें

1 हफ्ते में डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं यह नुस्खा

बालों के लिए फायदेमंद होता है कैस्टर ऑयल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>