
लड़कियां अपने चेहरे के रंग को गोरा बनाने के लिए बहुत सारी ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं. मार्केट में मिलने वाली ब्यूटी क्रीम इसमें भरपूर मात्रा में कैमिकल्स मौजूद होते हैं. जो त्वचा के रंग को गोरा बनाने की जगह और भी ज्यादा काला बना देते हैं. गोरा रंग किसी भी लड़की की पर्सनालिटी में निखार लाने का काम करता है. आज हम आपको घर पर ही फेयरनेस क्रीम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं. इस फेयरनेस क्रीम को लगाने से आपकी त्वचा में गजब का निखार आएगा.
सामग्री-
दो चम्मच- बादाम का तेल, एक चम्मच- कॉफी
सबसे पहले एक कटोरी में बादाम का तेल और कॉफी पाउडर लेकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे एक टाइट बोतल में भरकर अंधेरे स्थान पर 7 दिनों के लिए रख दें. 7 दिनों बाद इस क्रीम को एक पतले कपड़े से छान लें और दूसरी बोतल में भरकर रख लें. लीजिए आप की क्रीम तैयार है. अब रोजाना रात में सोने से पहले इस क्रीम को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं. सुबह उठने पर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. रोजाना इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा. बादाम का तेल त्वचा के रंग को निखारने का काम करता है साथ ही इस क्रीम को लगाने से डार्क सर्कल्स की समस्या भी दूर हो जाती है.
खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करें जीरे के पानी का इस्तेमाल