
लगातार बढ़ते प्रदूषण धूल धूप के कारण ज्यादातर लड़कियों के चेहरे पर पिंपल्स दाग धब्बे ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं हो जाती हैं. जब त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं तो ब्लैक हेड्स की समस्या होती है. जब गंदगी और डेड सेल्स रोमछिद्रों में जमा होकर इन्हें बंद कर देते हैं जिसके कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होती है. त्वचा पर ब्लैकहेड्स होने से खूबसूरती कम हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लगाने से आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी और आपको सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन मिलेगी.
सामग्री-
शहद, चीनी, नींबू का रस
एक कटोरी में दो बड़े चम्मच शहद ले ले. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें. इसको लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो कर सुखा लें. अब इस फेस पैक को उंगलियों की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं. अब 2 मिनट तक अपने चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें हफ्ते में दो से तीन बार इस फेस पैक को लगाने से आपकी ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी और साथ ही आपको ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन मिलेगी.