
लंदनः अभी हाल ही पिछले हफ्ते लंदन में एक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का नाम ‘बैटल आॅफ बाॅलीवुड‘ रखा गया था। इसमें ब्रिटेन के 13 विश्वविद्यालायों के छात्रों ने हिस्सा लिया। हर टीम को 6 मिनिट तक स्टेज पर परफाॅर्म करना था। बैटल आॅफ बाॅलीवुड को जज करने के लिए भारत से जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुविस लंदन पहॅुचे। इसका यह दूसरा साल था।