Clik here to view.

इंडियन वेडिंग में सभी रस्में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती हैं, और हर रस्मों का अलग अलग महत्व होता है. शादियों में मेहंदी और हल्दी की रस्म का खास महत्व होता है. लड़कियां शादी के दिन ब्राइडल लहंगा पहनती हैं, पर ज्यादातर लड़कियां यह सोचकर कंफ्यूज रहते हैं की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी पर कौन सी ड्रेस कैरी करें. मेहँदी जैसी रस्म में यूनिक आउटफिट होना जरूरी होता है. ज्यादातर लड़कियां ऐसी रस्मों में ट्रेडिशनल ड्रेसेस पहनना पसंद करते हैं, पर आजकल लड़कियों की पसंद बदलती जा रही है. आजकल लड़कियां मेहंदी और हल्दी के फंक्शन पर ट्रेडिशनल की जगह इंडो वेस्टर्न आउटफिट पहनना पसंद कर रही हैं. आप मेहंदी और हल्दी की रस्म में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक को मिक्स करके खुद को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
1- आप अपनी मेहंदी या हल्दी की रस्म में धोती सलवार ट्राई कर सकते हैं. आजकल धोती सलवार का ट्रेंड बहुत चल रहा है. धोती सलवार के साथ ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप, ब्लाउज, लॉन्ग जैकेट या यूनिक डिजाइंस कुर्ती भी कैरी कर सकते हैं. इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा.
2- आप अपनी मेहंदी सेरेमनी में ऑफ शोल्डर ब्लाउज क्रॉप टॉप भी कर सकते हैं. आप अपनी साड़ी के साथ क्रॉप टॉप ब्लाउज पहन सकते हैं. इसके अलावा गाउन या फिर एथनिक ड्रेसेस में ट्राई करके खूबसूरत लुक पा सकते हैं.
Image may be NSFW.
Clik here to view.
3- अगर आप अपनी मेहंदी सेरेमनी पर डिफरेंट लुक पाना चाहते हैं तो लॉन्ग स्कर्ट के साथ डिफरेंट स्टाइल क्रॉप टॉप कैरी करें. इससे आपको इंडो वेस्टर्न लुक मिलेगा.
जींस और सलवार के साथ सूट करती हैं बॉलीवुड हीरोइंस की यह कुर्तियां
स्टाइलिश लुक पाने के लिए कैरी करें फिंगर ब्रेसलेट रिंग
इंडो वेस्टर्न लुक पाने के लिए जींस के साथ इन तरीकों से वियर करें कुर्ता