Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं जाहन्वी कपूर, देखने को मिला गॉर्जियस लुकलैक्मे फैशन वीक में रैंप पर उतरीं जाहन्वी कपूर, देखने को मिला गॉर्जियस लुक

$
0
0

लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2018 के तीसरे दिन बॉलीवुड के कई स्टार्स रैंप पर उतरे. इन बॉलीवुड स्टार्स ने अपने स्टनिंग लुक से लोगों को खूब प्रभावित किया. लैक्मे फैशन वीक में हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ रैंप वॉक पर नजर आयीं. इसके अलावा सोहा अली ने भी अपने वेस्टर्न लुक में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर भी इस फैशन शो में रैंप पर नजर आयी. 

अपनी डेब्यू फिल्म धड़क के रिलीज होने के बाद जाहन्वी पहली बार डिज़ाइनर नचिकेत बरवे की कलेक्शन के लिए रैंप पर नजर आयीं. जाहन्वी कपूर डिजाइनर नचिकेता की कलेक्शन की शो स्टॉपर रही. जाहन्वी कपूर ने रैंप वॉक के दौरान पिंक और ब्लू कलर का लहंगा पहना था जिस पर फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया था. अपने लहंगे के साथ जाहन्वी ने शीयर पिंक दुपट्टा कैरी किया था. 

जाहन्वी के लहंगे में पॉकेट भी लगी हुई थी जिससे उन्हें डिफरेंट और गॉर्जियस लुक मिल रहा था. जाहन्वी ने पिंक कलर का आईशैडो और पिंक लिप्स शेड के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. अपने बालों में जाहन्वी ने रेट्रो हेयर स्टाइल बनाई थी. जिससे उन्हें स्टनिंग लुक मिल रहा था.

 

जींस और सलवार के साथ सूट करती हैं बॉलीवुड हीरोइंस की यह कुर्तियां

स्टाइलिश लुक पाने के लिए कैरी करें फिंगर ब्रेसलेट रिंग

इंडो वेस्टर्न लुक पाने के लिए जींस के साथ इन तरीकों से वियर करें कुर्ता


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>