Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

अपने हाथों में लगवाएं ग्लिटरी वाइट मेहंदीअपने हाथों में लगवाएं ग्लिटरी वाइट मेहंदी

$
0
0

सावन के मौसम में सभी लड़कियां और महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी लगाती हैं. शादी में मेहंदी की स्पेशल रस्म बनाई जाती है. हाथों में लगी  मेहँदी देखने  में बहुत खूबसूरत लगती है. हाथो में मेहँदी लगाने से किसी भी  लड़की को ट्रैडिशनल लुक मिलता  है. मेहँदी को सुहाग  की निशानी भी माना जाता है. इसलिए शादी  या  तीज  त्यौहार के  अवसर  पर महिलाएं  अपने  हाथो में मेहँदी  ज़रूर  लगवाती है . आज तक आपने अपने हाथों में सिर्फ हरे रंग की मेहंदी लगाई होगी. जिससे आपके हाथों को लाल या मेहरून रंग मिलता है. आजकल लड़कियों  में हरी मेहँदी की जगह ग्लिटरी वाइट  मेहंदी का स्टाइल बहुत फेमस हो गया है. 

अगर आप मॉडल जैसा लुक पाना चाहते हैं तो अपने हाथों में हरी मेहँदी की जगह  वाइट मेहंदी लगवाएं. इससे आपको परफेक्ट लुक मिलेगा. आप चाहे तो वाइट मेहंदी को सीधे हाथ पर लगाकर मेहंदी डिजाइन बनवा सकती हैं. आपके हाथों पर वाइट मेहंदी बहुत खूबसूरत लगेगी. आज हम आपको वाइट मेहँदी के कुछ आकर्षक डिज़ाइन्स दिखाने जा रहे हैं. आइए देखते हैं वाइट मेहंदी के कुछ आकर्षक डिजाइंस

 

 

स्किन में निखार लाने के लिए करें चंदन का इस्तेमाल

खूबसूरती में निखार लाता है सरसों का तेल

आपको हमेशा खूबसूरत और जवान बनाए रखेंगे यह ब्यूटी टिप्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles