Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Lakmé Fashion Week 2018 LIVE : कहां और कैसे देखें Lakmé Fashion Week की झलकियांLakmé Fashion Week 2018 LIVE : कहां और कैसे देखें Lakmé Fashion Week की झलकियां

$
0
0

भारत में लैक्मे फैशन वीक 2018 की शुरुआत होने जा रही है. यहां तमाम बड़े फैशन डिजाईनर अपने नए कलेक्शन पेश करते दिखाई देंगे. तो वहीं कई नामचीन मॉडल्स और बॉलीवुड स्टार्स इसके रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. लेकिन आपको बता दे कि आप भी यह शो लाइव देख सकते हैं और वो भी अपने घर के किसी भी कोने से बैठकर.

ये महल है या घर, अंदर से ऐसा है अंबानी का एंटीलिया

इस बार के शो में काफी कुछ खास होने जा रहा हैं. 22 अगस्त से ये शो 26 अगस्त तक मुंबई के सेंट रेगिस होटल में होने जा रहा है. इस बार के सीजन में कई नामी फैशन डिजाईनर अपना कलेक्शन लेकर मौजूद रहेंगे. इनमे से कुछ बड़े नाम इस प्रकार है... अब्राहम एंड ठाकोरे, अमित अग्रवाल, ऋतू कुमार, मोनिशा जयसिंग, राजेश प्रताप सिंह, आशीष एन सोनी, नरेन्द्र कुमार, कलोल दत्ता, नचिकेत बर्वे, गौरांग, पंकज एंड निधि. पूरा शो लाइव भी देखा जा सकता है.

दो देशों के बीच बना है ये खूबसूरत वॉटरफॉल, जाने से नहीं रोक पाएंगे

इस बार के सीजन में खास तौर पर राजस्थानी और ओड़िसा के हाथ से बुने हुए कपड़ों और कड़ाई का बोलबाला रहने वाला है. साथ ही साथ इस फैशन शो की शुरुआत 12 बजे से होगी जो रात के 9.30 बजे तक चलेगा.

यह भी पढ़ें...

सबकी निगाहें होंगी आपके पैरों पर, अपनाएं ये यूनिक डिजाइन्स की पायल

मस्त हो जाएंगे आप, इस तरह लें सॉना बाथ


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>