![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/May/17/big_thumb/xkareena2-09-1462795075-10-1462873704_573a684ef2dd6.jpg)
करीना कपूर खान, लेक्मे प्रोडक्ट का एक जाना माना चेहरा बन चुकी हैं। अभी हाल ही में करीना ने, लेक्मे फैशन वीक के 15 साल पूरे होने पर एक एड शूट किया, जिसमें उन्होने मनीष मल्होत्रा दृारा डिजाइन किया हुआ वन शेल्डर मल्टी लेयर वाला पिंक गाउन पहना हुआ था।
करीना जो भी आउटफिट पहनती हैं, उसमें चार चांद लगा देती हैं और इस बार भी ठीक ऐसा ही हुआ। गाउन में ऊपरी ओर से कढाई शुरु हुई है और नीचे आते आते वह हल्की हो गई है।
करीना की हेयरस्टाइल भी काफी कमाल की दिख रही है। उन्होने बालों को साइड स्वेप्ट कर के लो रेज़ पोनी बनाई है। करीना का मेकअप काफी सिंपल है। तो क्या आप भी इंतजार कर रही हैं करीना के पूरे एड शूट की रिलीज होने का?