बाॅलीवुड अभिनेत्री श्रध्दा कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी‘ के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी को लेकर उन्हे काफी अलग-अलग अंदाज में देखा गया है। फिल्म ‘बागी‘ जल्द ही रिलीज़ होने जा रही अपनी नई मूवी के प्रोमोशन इवेंट्स पर श्रध्दा कपूर कई अलग-अलग मेकप लुक्स में नज़र आईं।
श्रध्दा कपूर के इस लुक में ट्रेंडी चोटी से लेकर यहां वो आंखों पर सीज़न के हॉट कलर में भी दिखीं। इन प्रमोशनल इवेंट्स के उनके ये चार लुक्स आप भी बड़ी आसानी से घर पर ही पा सकती हैं। श्रध्दा के कपड़ों का कलेक्शन हो या ब्यूटी आइटम सभी कुछ परफेक्ट लगता है।
श्रध्दा का क्लासिक ब्लैक स्मोकी आइज़ से कलर में स्मोकी लुक बेहद ग्लैमरस है। इन ब्लू स्मोकी आइज़ के लिए डार्क ब्लू कलर का आइशैडो अपनी आधी पलकों पर लगाएं। क्रीज़ से ऊपर इसे न लगाएं, वरना अट्रैक्टिव दिखने की बजाय आपकी आंखें चोट खाई हुई लगेंगी। अब एक अच्छे ब्रश से किनारों पर शैडो को मिलाते हुए स्मज़ करें। आप इसे खास मौकों पर ट्राय कर सकती हैं। लुक को बैलेंस करने के लिए हल्के शेड का लिपस्टिक चुनें।