![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/26/big_thumb/n5_1461391357_1461406894_571e8fda12dca.jpg)
स्किन टोन की औरतें इस ड्रेस को ट्राय करने में हिचकिचाती हैं। खैर, जब फुटवेयर की दुनिया में Christian Louboutin ने अपना ‘न्यूडस‘ कलेक्शन लॉन्च कर हर स्किन टोन की औरतों को ब्राउन और बेज़ में कई ऑप्शन देने का काम कर चुका है, तो ऐसे में भला आउटफिट की दुनिया पीछे कैसे रहती।
अलग-अलग स्किन टोन्स का ध्यान रखते हुए न्यूड के हर शेड्स में आउटफिट्स और ऐक्सेसरीज़ बनाती है ‘Mia Pielle’ कम्पनी। एफ्रीकन-अमेरिकन अतिमा और मैक्सिकन-अमेरिकन नन्सी दोनों ने भी स्किन टोन को लेकर काफी कुछ झेला है। इन्हें अपने स्किन टोन के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी।
अपने स्किन टोन के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स ढूंढने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी। कई बार तो स्किन टोन को मैच करने वाली न्यूड ड्रेस की तलाश में इनके कई घंटे शॉपिंग में बीत जाते थे और आखिर में निराशा ही हाथ लगती थी।