![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Aug/11/big_thumb/uuuuuu_5b6e97f2f09db.jpg)
सभी लड़कियां अपनी त्वचा को गोरा और खूबसूरत बनाना चाहती हैं. वो अपनी त्वचा को गोरा और खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाली कई तरह की फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल करती हैं, पर इन क्रीम्स का इस्तेमाल करने के बाद भी त्वचा की रंगत में गोरापन नहीं आता है. कई बार मार्केट में मिलने वाली ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा को बहुत सारे नुकसान भी हो सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी होम मेड फेयरनेस क्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से सिर्फ 1 महीने में आपकी त्वचा में गोरा निखार आ जाएगा.
सामग्री-
एक चम्मच- नींबू का रस, 3 चम्मच- गुलाबजल, एक चम्मच- बादाम या जैतून का तेल, एक चम्मच- एलोवेरा जेल
क्रीम बनाने का तरीका-
फेयरनेस क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नींबू का रस और गुलाब जल लेकर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें चंदन पाउडर डालकर मिक्स करें. जब ये अच्छे से मिक्स हो जाए तो इसमें जैतून या बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं. अब इसे किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख लें.
इस क्रीम को लगाने से पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से अच्छी तरह से साफ कर लें. अब इस क्रीम को अपने हाथों में लेकर चेहरे पर लगाएं. अब हल्के हाथों से अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें. दिन में दो बार इस क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में गोरा निखार आ जाएगा.
त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता है पानी
खूबसूरती को निखारने के लिए करें नींबू और नारियल के तेल का इस्तेमाल\