हाल ही में मुंबई इंडियन्स के टीम मेम्बर्स इंडियन ओपनर शिखर धवन, कैप्टन डेविड वार्नर और नई जीलैंड के Kane Williamson और Trent Boult डिज़ाइनर Tommy Hilfiger के स्प्रिंग-समर कलेक्शन के कैंपेन में नज़र आए. यकीन मानिए फील्ड की जर्सी से एकदम अलग उनका ये अंदाज़ बेहद ट्रेंडी और फैशनेबल था |
गर्मियों के कूल कलर्स ब्लू और ग्रीन के शेड्स में कलेक्शन के इस कैंपेन के लिए Sunrisers Hyderabad के ये सभी टीम मेम्बर क्रिकेटर्स हाइलाइटेड फ्लोरल प्रिंट्स में नज़र आए | कलेक्शन जहां अपने आप में इंट्रेस्टिंग था, वहीं मॉडल्स के रूप में इसमें क्रिकेटर्स को देखना और भी मज़ेदार था | चिनोज़ के साथ पेयर किए हुए फ्लोरल शर्ट और प्लेन ब्लेज़र के अलावा ये फ्लोरल पैंट्स और शॉर्ट्स के साथ गर्मियों के लिए कम्फर्टेबल टी-शर्ट पेयर किए भी नज़र आए |
क्लासिक इंडियन स्टाइल के नेवी ब्लू ब्लेज़र में शिखर धवन ने स्पोर्ट्स वेयर के मायने ही बदल दिए | फेमिनिन माने-जाने वाले फ्लोरल प्रिंट्स को इस कलेक्शन में डिजाइनर Trent Boult ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में पोलो टी-शर्ट्स और dapper brogues के साथ पेयर किया है |