![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/22/big_thumb/kat02_57192d69aaad5.jpg)
गर्मी में स्टाइल को लेकर कई प्रकार से कपड़े मार्केट में उपलब्ध है इस समय टाइट्स कपड़े शरीर के लिए अनकान्फाॅर्टेबल हो सकते हैं। और गर्मी एक ऐसा सीज़न है जो आपको फिटेड डेनिम पहनने से रोकती है। और हल्के फैब्रिक्स के स्कर्ट और मैक्सीज आपकी खास पसंद बन जाते हैं।
गर्मी का मौसम में काला रंग नहीं पहनना चाहिए क्योंकि काला गर्मी सोखता है इसलिए इस मौसम में गहरे रंगों की जगह हल्के या चटकीले रंग इस्तेमाल करें। पीले, हरे, गुलाबी और यहां तक कि नारंगी रंग भी इन गर्मियों में आपको ठंढा रखेंगे। अब आप सिर्फ फुल-लेंथ मैक्सी नहीं बल्कि घुटनों तक लम्बी मैक्सी भी पहन सकती हैं सही एक्सेसरीज़ मैच कर इसमें आपको और भी ग्लैमरस लुक मिलेगा। एक्सेसरीज़ में भी सिर्फ एक हैट और स्ट्राइप्स वाले फ्लैट्स ही काफी हैं।
डिज़िटल प्रिंट्स, एब्सट्रैक्ट प्रिंट्स और एनिमल मोटिफ्स अभी ट्रेंड में हैं। अगर आप थोड़ी हेल्दी हैं, तो छोटे प्रिंट्स पहनें और साथ ही बोल्ड और स्मार्ट लुक के लिए मैक्सी को अच्छी तरह स्टाइल करना ज़रूरी है इसपर पतली बेल्ट लगाकर आप इसे और भी इम्प्रेसिव बना सकती हैं।