
आपने यह तो देखा होगा कि प्राकृती में जानवर एक दूसरे से बचने के लिए रंगो का सहारा लेते हैं। मतलब जिस रंग में प्राकृति का रूख है उसी रंग का सहारा लेते हुए जानवर भी अपने आप को ढाल लेते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा यहां पर माॅडलों ने अपनाया है,
हर तस्वीर में एक न्यूड मॉडल छिपी है जिनसे प्रकृति को इस तरह आत्मसात कर लिया है कि उसे पहली नजर में देखना शायद मुश्किल हो। यह बॉडी पेंटिंग के उस्ताद आर्टिस्ट फिलिपो अयोको का हुनर का कमाल है। उन्होंने मॉडल्स को इस तरह पेंट किया है कि वे प्रकृति से अलग नजर ही नहीं आ रहीं