
चॉकलेट खाना सभी को बहुत पसंद होता है. खासकर महिलाएं बहुत शौक से चॉकलेट खाती हैं. चॉकलेट खाने से मूड फ्रेश हो जाता है. इसके अलावा चॉकलेट ब्यूटी के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. अगर आप अपने चेहरे को डिटॉक्स करने के साथ-साथ स्किन की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो चॉकलेट पाउडर का इस्तेमाल करें.
सामग्री-
दो चम्मच- चॉकलेट पाउडर, एक चम्मच चीनी, पानी
चॉकलेट स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में इन तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करें. स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. चॉकलेट में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो स्किन को डिटॉक्स करके स्किन को फ्रेश बनाते हैं.
चॉकलेट फेस पैक बनाने का तरीका-
सामग्री-
चॉकलेट पाउडर- एक चम्मच, शहद- 3 चम्मच, दूध- दो चम्मच
चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में तीनों चीजों को डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. चॉकलेट फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में मौजूद डेड स्किन दूर हो जाएगी और नए स्किन सेल्स का निर्माण होगा.
आपकी त्वचा की खूबसूरती को बरकरार रखेंगे यह समर ब्यूटी टिप्स
इन तरीकों बनाएं अपनी फटी एड़ियों को खूबसूरत और मुलायम
किडनी को स्वस्थ रखते हैं यह घरेलू नुस्खे