![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jul/05/big_thumb/000000_5b3dcfe92b4d4.jpg)
चेहरे पर मौजूद तिल किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, पर अगर आपके चेहरे पर जरूरत से ज्यादा तिल और मस्से हैं तो इससे आपकी खूबसूरती पर बहुत बुरा असर पड़ता है. लड़कियां अपने चेहरे के अनचाहे तिल और मस्सों को हटाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती हैं, पर कोई फायदा नहीं होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहे तिल और मस्सों से छुटकारा पा सकती हैं.
1- हरी धनिया के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे तिल और मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए हरी धनिया के पेस्ट को रोजाना तिल और मस्सों पर लगाएं. ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके तिल और मस्से की समस्या दूर हो जाएगी.
2- सिरके के इस्तेमाल से भी तिल और मस्से की समस्या दूर हो जाती है. इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले अपने चेहरे को अच्छे से धोएं. अब कॉटन बॉल में सिरके को लगाकर तिल और मस्सों पर लगाएं. 10 मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
3- शहद भी तिल और मस्सों की समस्या को दूर कर सकता है .रोजाना तिल और मस्सों पर शहद लगाने से इनका रंग हल्का हो जाता है.
ग्लोइंग और दमकती त्वचा पाने के लिए करें आलू के फेस पैक का इस्तेमाल
फ्रेश लुक पाने के लिए करें अंडे का इस्तेमाल
बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है पत्ता गोभी