![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jul/03/big_thumb/bbb_5b3b63efe22ae.jpg)
सभी लड़कियां लंबे बाल पाना चाहती हैं. लंबे और खूबसूरत बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं, पर अगर सही ढंग से बालों की देखभाल ना की जाए तो बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं. बालों को सही पोषण ना मिलने के कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. आज हम आपको एक ऐसे तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से बाल लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे.
जोजोबा आयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बना सकते हैं. जोजोबा ऑयल को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे हल्का गर्म कर लें. अब इस तेल को अपने बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. 2 घंटे बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें. जोजोबा आयल बालों को पोषण प्रदान करके इन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाता है. बालों में जोजोबा आयल को लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ जाती है. जिससे आपके बाल प्राकृतिक रूप से लंबे होने लगते हैं.इसके अलावा जोजोबा आयल का इस्तेमाल करने से बालों से जुडी अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती है.
बालों से रूसी की समस्या को दूर करता है सिरका
प्रॉब्लम के अनुसार बालों में करें हेयर ऑयल का इस्तेमाल
शुगर को कंट्रोल में रखते हैं नीम के पत्ते