होंठ चेहरे का बहुत ही अहम हिस्सा होते हैं. काले और फटे हुए होठ किसी भी लड़की की खूबसूरती को पूरी तरह से खराब कर देते हैं. अपने होठों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए लड़कियां बहुत सारी ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे- लिप बाम, लिप ग्लास, लिपस्टिक आदि का इस्तेमाल करती हैं. इन चीजों में कैमिकल्स की भरपूर मात्रा मौजूद होती है. जो कई प्रकार के साइड इफेक्ट का कारण बन सकती है. आज हम आपको कलर लैस और डीप पिंक लिप गिलास बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके इस्तेमाल से आपके होंठ खूबसूरत कोमल और मुलायम हो जाएंगे और आपके होठों को किसी तरह का साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.
सामग्री-
बीज वैक्स- 3 चम्मच, नारियल का तेल- आधा कप, बादाम का तेल- दो चम्मच, चुकंदर का रस- आधा चम्मच, रोज एसेंशियल ऑयल- 15 बूँद
लिप बाम को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गर्म करके इसमें एक कटोरी रखें. अब इस कटोरी में बीजवैक्स और नारियल का तेल डालकर अच्छे से मिक्स करें.
अब इसे बादाम का तेल और चुकंदर का रस डालकर तब तक मिलाएं जब तक वैक्स पिघल ना जाए. अब इसे आंच से उतार कर इसमें रोज एसेंशियल ऑयल मिलाएं. अब इसे बोतल में डाल कर रखें और लिपस्टिक या उंगलियों की मदद से अपने होंठो पर लगाएं.
बालों की ग्रोथ को बढ़ाती है पत्ता गोभी
नमक के इस्तेमाल से निखारें अपनी खूबसूरती
खूबसूरती को बरकरार रखते हैं ये छोटे-छोटे टिप्स