![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/19/big_thumb/blast4_5715712d3ae6e.jpg)
ऐसा ड्रेस चुनना आसान काम नहीं है जो ऑफिस कल्चर में फिट होने के साथ ही हमें फैशनेबल भी दिखाए। आपको अच्छा तो दिखना होता है लेकिन यह भी डर होता है कि कहीं आपकी ड्रैसिंग ऑड न लगे या कहीं आप ओवर ड्रैस्ड न हो जाएं।
सभी ऑफिस के ड्रैस कोड एक जैसे नहीं होते। कहीं वातावरण स्ट्रिक्ट होता है तो कहीं थोड़ा लीनिएंट। ऐसा ही होता है वहां का ड्रैस कोड भी। इसलिए आपको माहौल के मुताबिक कपड़े पहनने चाहिए।
ड्रैस का चुनाव ऐसा हो जो आपको कम्फर्टेबल फील दे ताकि आप आॅफिस में भी कूल व स्मार्ट नजर आएं। इसलिए अगर आप एक ऐसे लुक के बारे में सोच रही हैं जो स्मार्ट के साथ-साथ आरामदायक भी हो और उस लुक में ऑफिस जाने में आपको असहज महसूस न हो तो ये तरीके आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।