![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/18/big_thumb/manish_1460112840_14_5713e55e83cd3.jpg)
फैशन में अधिकतर विमिन वेयर के बारे में ही देखने और सुनने को मिलता रहता है। लेकिन लेटेस्ट में अभी मेन वेयर भी काफी पाॅपुलर हैं इसमें शेरवानी या धोती ड्रेप्स ही नहीं बल्कि कई कूल आउटफिट्स भी आते हैं। डिजानर्स यहां सिर्फ पुराने ही नहीं बल्कि नए और यंग कई शानदार और स्टाइलिश मेन्सवेयर बना रहे हैं। इसमें ये डिजायनर शामिल हैं- मनीष मल्होत्रा रंगों का बेहतरीन इस्तेमाल, वेलवेट पैंट सूट या कमाल के प्रिंट वाले स्टनिंग सिल्क कुर्ते आदि ये सब कुछ बनाते हैं।
अबू जानी और सन्दीप खोसला ये इनका मेन कलेक्शन मिरर वर्क और स्टनिंग एम्ब्रॉयडरीज़ के लिए जाना जाता है अगर आप भी लग्ज़री मेन्स वेयर की तलाश कर रहे हैं तो ये जोड़ी आपके लिए परफेक्ट है। अंजु मोदी एक बेहतरीन बॉलीवुड कॉस्ट्यूम्स की वजह से ही नहीं बल्कि मेन्स वेयर के लिए भी जानी जाती हैं। ध्रुव कपूर भारत में मेन्स वेयर के घिसे-पिटे स्टाइल को बदल रहे हैं डिज़ाइनर हैं। इसी प्रकार से और भी डिजायनर हैं जो अपने डिजाइन के लिए मशहूर हैं।