
ज्यादा देर धूल मिट्टी के संपर्क में रहने के कारण एड़ियां फट जाती हैं. एड़ियों के फटने का कारण मॉश्चराइजर की कमी भी हो सकती है. फ़टी हुई एड़ियां देखने में बहुत ही खराब लगती हैं. तकलीफ बढ़ जाने पर इनमे से खून भी आने लगता है. जिससे पैरों में बहुत दर्द होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप फ़टी एड़ियों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.
1- नारियल का तेल फटी और बेजान एड़ियों को ठीक करने में मदद करता है. रोजाना एड़ियों पर नारियल का तेल लगाकर मसाज करें. ऐसा करने से आपकी एड़ियां नरम और मुलायम हो जाएंगी. नारियल का तेल जर्म्स और बैक्टीरिया इन्फेक्शन से भी एड़ियों को सुरक्षित रखता है.
2- फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए ग्लिसरीन बहुत अच्छा उपाय है. रोज रात को सोने से पहले एड़ियों पर ग्लिसरीन लगाने से एड़ियां नरम और मुलायम हो जाती हैं.
3- निंबू में भरपूर मात्रा में अम्लीय गुण मौजूद होते हैं. जो डेड स्किन को हटाने में मदद करते हैं. एड़ियों पर नींबू का रस लगाने से एड़ियां कोमल और मुलायम हो जाती हैं.
चेहरे का खोया हुआ निखार वापस लाने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे
गर्मियों में इस्तेमाल करें ये खास फ्रूट फेस पैक
गर्मियों में आपकी खूबसूरती को बढ़ाएंगे ये उपाय