![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/17/big_thumb/tara-alisha-berry_57128f6d46955.jpg)
फिल्म ‘लव गेम्स‘ में हाॅट सीन्स को लेकर चर्चा में रही एक्ट्रेस तारा अलीशा फिल्म प्रमोशन के लिए पिंकसिटी जयपुर पहुॅंची। यहां पर अलीशा ने खूब मस्तियां कि। फिल्म के प्रमोशन के दौरान अलीशा के कपड़े काफी आकर्षित लग रहे थे।
पिंकसिटी की खूबसूरती से रूबरू होते हुए अलीशा काफी खुश नजर आ रही थीं। अलीशा ने जयपुर के अलग-अलग डेस्टिनेशन पर जाकर यहां की खूबसूरती का दीदार किया।
इस दौरान वहां से गुजर रहे गजराज तारा की खूबसूरती पर मोहित हो गए। गजराज अपनी सूंड से उन्हें छेडऩे की कोशिश करने लगे। पिंकसिटी जैसी लोकेशन पर अलीशा ने भी काफी दिलकश पोज़ देते हुए फोटो खिचवायीं हैं।