Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

यह अंतर होता है Age spots और Acne Spots के बीचयह अंतर होता है Age spots और Acne Spots के बीच

$
0
0

हर महिला की चाहत होती हैं कि वह सबसे खूबसूरत दिखे और अपनी त्वचा को सॉफ्ट मुलायम और सुंदर रखने के लिए  कई सारी कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करती हैं. यही नहीं बल्कि अपनी स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए वह कई तरह के घरलू नुस्खे भी आजमाती हैं लेकिन फिर भी उनकी त्वचा में कोई ख़ास निखार नहीं आ पाता हैं. बता दें कि चेहरे पर आये है डार्क सर्कल्स बेहद ही जिद्दी होते हैं जो इतनी आसानी से नहीं जाते हैं. हर महिला अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल रखती हैं लेकिन फिर भी काले-दाग धब्बे हो ही जाते हैं. वहीं बढ़ती उम्र की वजह से पड़ने वाले दाग यानि ऐज स्पॉट को लेकर भी महिलाएं काफी परेशान होती हैं. तो चलिए जानते हैं कि Age spots और dark spots के बीच क्या अंतर हैं.

Dark spots :

जब चेहरे पर छोटे-छोटे मुंहासे हो जाते हैं, तब वह अपने निशान छोड़ जाते हैं इन डार्क स्पोर्ट्स कहा जाता हैं. इससे त्वचा पर गहरे गढ्ढे हो जाते हैं जिससे त्वचा की रौनक चली जाती हैं. कई बार चेहरे पर मुंहासे इसलिए भी आ जाते हैं कि सुंदर दिखने के चक्कर में गलत चीजों का इस्तेमाल कर जाते हैं जो चेहरे पर अपना गलत असर छोड़ जाती हैं. कुछ लोगों के चेहरे पर हुए मुंहासे ठीक होने का नाम ही नहीं लेते, उनके मुंह पर भी इस तरह के निशान पड़ने लगते है. 

Age spots :

चेहरे पर आयी झुर्रियां बढ़ती उम्र के कारण होती है, ये आपको बिलकुल भी नुकसान नहीं पहुँचाती है. इन्हें हल्का करने के लिए स्किन ब्लीचिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा आप जब भी घर से बाहर निकले तो अपने चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूले. जिन लोगो की स्किन का कलर बहुत ज्यादा गोरा होता है, उन्हें भी ऐज स्पॉट की परेशानी हो सकती है.

ये भी पढ़े

10 मिनट में करें पार्लर जैसा क्लीनअप

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए करें लेमन टी का इस्तेमाल

गर्म चीजों के साथ भूलकर भी ना करें शहद का सेवन

गोरापन पाने के लिए इस्तेमाल करें ये आसान तरीका

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>