Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

यूं तो फैशन के दौर में कई कपड़े देखें होंगें आपने क्या कभी आपने गुजराती लुक किसी फैशन पर देखा है नहीं ना। कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब रैंप पर माॅडल्स गुजराती कपड़े पहनकर चलीं। यहां पर Virtues ने अपने लेटेस्ट कलेक्शन से गुजरात के शानदार हैंडलूम कल्चर की झलक दिखाई।
मशरु के साथ पाटन पटोला का मेल वाले इस Autumn-Winter 2016 कलेक्शन के आउटफिट्स को आसानी से आप अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं। इनके कलेक्शन का नाम ‘From Gujarat With Love’ था।