Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

यदि आप पहनते हैं स्किन टाइट जीन्स तो करे ये स्टेप फाॅलोयदि आप पहनते हैं स्किन टाइट जीन्स तो करे ये स्टेप फाॅलो

$
0
0

आज के समय में जीन्स कि इतनी वेरायटी आ गई हैं मार्केट में की उन्हे पसन्द करना काफी मुश्किल हो गया है। एक वक्त था जब जींस लेना आसान हुआ करता था, तब इतनी सारी वेरायटी नहीं हुआ करती थी। इन्हीं में से एक जीन्स जो बहुत पॉपुलर है वो है स्किनी जींस, इससे पहले की आप इसे पहने उसके पहले इसके बारे में आप सोचें।

ये जींस आपकी दूसरी स्किन की तरह है आपकी हैवी टांगों पर ये बहुत अजीब लगेगी | जैसे की किसी लड़की कि जीन्स पहन ली हो इतना ही नहीं, ये बहुत अनकम्फर्टबल भी होगी, जिसे पहन कर न ही ठीक से चल पाएंगे और बैठ पाएंगे। लड़कों पर थोड़ी ढीली और कम्फर्टबल जींस ही अच्छी लगती है। 

एक अच्छी स्लिम, स्ट्रेट कट वाली जींस पहनें | यह थाइज़ से थोड़ी लटकी हुई, नी और काव्स से एंकल्स तक थोड़ी खुली हुई होती हैं. इसे David Beckham की तरह बेसिक टी-शर्ट या फिर Ryan Gosling की तरह कार्डीगन के साथ पहनें | इसे  ब्रोग शूज़ के साथ परफेक्ट लुक देगी |


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>