![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/14/big_thumb/sonam-anamika-khann_146051_570e98e84552b.jpg)
स्टाइलिश एक्ट्रेस की अगर बात करें तो सोनम कपूर का नाम इनमें सबसे पहले आता है सोनम कपूर का हर स्टाइल चर्चा में आ जाता है. फैशन वर्ल्ड में उनका हर लुक छाया है। सोनम कपूर का स्टाइल प्रेपी गाउन और इंडियन वेयर तक सीमित नहीं है वो सेक्सी और स्किनी ड्रेसेज़ में भी उतनी ही कम्फर्टेबल होती हैं।
हालही में हैलो अवाॅर्ड 2016 इवेंट पर उन्हें देखकर ये साबित हो जाता है कि खूबसूरत रेड नईम खान गाउन में उनका लुक बेहद बोल्ड और इम्प्रेसिव था। इस फॉर्म.फिटिंग ड्रेस में उनका हर कर्व डिफाइन हो रहा था। उनके इस बोल्ड एंड ब्यूटिफुल अवतार से नज़रें हटाना मुश्किल था। अपने इंटरनेशनल अपीयरेंस में सोनम कपूर ने एक्सपेरिमेंटल बोल्ड लुक भी ट्राय किया है | अनामिका खन्ना का ये नेकेड आउटफिट भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट बन गया |