Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

बेला और डीना मियामी बीच पर बिकनी में दिखे मस्ती के मूंढ मेंबेला और डीना मियामी बीच पर बिकनी में दिखे मस्ती के मूंढ में

$
0
0

बेला और डीना दोनो बहनों को कौन नहीं जानता दरअसल ये दोनो बहनें अपनी हाॅटनेस के कारण लोगों के नजरों में छाई रहती हैं। अभी हालही में मायामी के बीच पर इन दो बहनों ने अपनी हटनेस से पारा चढ़ा दिया। ये हैं 18 साल की बेला ऑर्न और उनकी बड़ी बहनए 23 साल की डानी थॉर्न। दोनों जैसी ही समंदर में बिकनी पहन कर उतरीं सबकी नजर उन पर टिक गई।

बेला ने अपना दुबला पतला शरीर फ्लॉन्ट करते हुए भूरे रंग की ट्राइएंगल स्ट्रिंग बिकिनी पहनी तो डानी फिश डिजाइन वाले नीले रंग के टू पीस में दिखीं। दोनों ने खूब देर तक समंदर के अंदर मस्ती की। दोनों बहनों ने स्टाइलिश सनग्लासेज और गले में हल्की चेन्स पहन कर अपने लुक को पूरा किया।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>