![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jun/09/big_thumb/4_5b1bbdcfb007a.jpg)
लड़कियां अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई प्रकार की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. इन्ही ब्यूटी प्रोडक्ट में एक ब्यूटी प्रोडक्ट है फेस मिस्ट…..कई बार पूरी जानकारी ना होने के कारण लड़कियां इसका बहुत कम इस्तेमाल करती हैं. फेस मिस्ट स्किन की नमी को बरकरार रखता है. यह सभी प्रकार की स्किन के लिए फायदेमंद होता है. आज हम आपको घर पर ही फेस मिस्ट बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं.
फेस मिस्ट बनाने के लिए दो कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग्स को डालकर छोड़ दें. बाद में इसे स्प्रे बोतल में भर कर फ्रिज में रख दें. लीजिए आपका फेस मिस्ट बनकर तैयार है. इसे हर दो-तीन घंटे पर अपने चेहरे पर स्प्रे करें. आप चाहे तो इसमें नारियल का तेल और एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं.
1- फेस मिस्ट आपकी स्किन को हाइड्रेट करके इसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
2- अगर आपकी स्किन ऑयली है तो फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से चिपचिपाहट से राहत मिलती है.
3- फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है. गर्मियों में फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से स्किन पर होने वाली जलन और खुजली से आराम मिलता है.
केसर के इस्तेमाल से पाएं खिली खिली और आकर्षक त्वचा
दही के इस्तेमाल से दूर हो जाएगी पिंपल्स की समस्या
स्किन के लिए फायदेमंद होता है लैवेंडर का तेल