![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jun/01/big_thumb/hh_5b114b34d6a04.jpg)
आज के समय में सभी लोग खूबसूरत दिखना चाहते हैं. सभी लड़कियों और लड़कों की यही चाहत होती है कि उनके बाल खूबसूरत और घने हों. पर ना चाहते हुए भी आजकल लोगों के बाल झड़ने लगते हैं. कभी-कभी बाल झड़ते झड़ते इतनी ज्यादा पतले हो जाते हैं कि उनमें कोई भी हेयर स्टाइल बनाना मुश्किल हो जाता है. लगातार बालों के झड़ने के कारण बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बालों का झड़ना बंद हो जाएगा और आपके बाल लंबे और खूबसूरत हो जाएंगे.
अगर आप अपने बालों को लंबा और खूबसूरत बनाना चाहती है तो सबसे पहले एक कढ़ाई में 50 ग्राम सरसों का तेल ले ले. अब इसमें सौ ग्राम आंवले का चूर्ण और सौ ग्राम रीठा डालकर गैस पर रखें. अब इसे 15 मिनट तक अच्छे से पकाएं. जब ये अच्छे से पक जाए तो इसे ठंडा करके किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके रख दे. रोजाना इस पेस्ट को नहाने से पहले अपने बालों में लगाएं और 1 घंटे बाद हर्बल शैंपू से अपने बालों को धो लें. ऐसा करने से आपके बाल तेजी से लंबे होने लगेंगे और आपके बालों का झड़ना बंद हो जायेगा.
लंबे बाल पाने के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल
बालों को लंबा और खूबसूरत बनाता है अदरक
डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा ये तरीका