Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

फटी हुई एड़ियों को नरम और मुलायम बनाने का आसान तरीकाफटी हुई एड़ियों को नरम और मुलायम बनाने का आसान तरीका

$
0
0

ज्यादा सर्दी या ज्यादा गर्मी पड़ने पर अक्सर लोगों के पैरों की एड़ियां फट जाती हैं. फटी हुई एड़ियां देखने में बहुत ही खराब लगती हैं. एडियों के फटने के कारण आपकी पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ता है. कभी-कभी एड़ियां इतनी ज्यादा फट जाती हैं कि इनमें से खून निकलने लगता है. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप फटी हुई एड़ियों को कोमल और खूबसूरत बना सकते हैं. 

आवश्यक सामग्री- 

वैसलीन पेट्रोलियम जेली, कपूर, एलोवेरा जेल 

एक कटोरी में थोड़ा सा कपूर ले ले.  अब इसे पीस कर बारीक कर ले. अब इसमें थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली डालकर अच्छे से मिलाएं. जब ये अच्छे से मिल जाये तो इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें. अब  एक टब में पानी लेकर उसमें थोड़ा सा नमक और नींबू का रस डालें. अब इसमें अपने पैरों को डुबाकर 20 मिनट तक बैठे हैं. 20 मिनट के बाद अपने पैरों को पानी से निकालकर पोंछ लें. अब अपनी एड़ियों पर बनाया हुआ मिश्रण लगाएं और मोजे पहन ले. सुबह उठने पर अपने पैरों को गुनगुने पानी से धोएं. ऐसा करने से आपकी फटी हुई एड़ियां नरम और मुलायम हो जाएंगी.

 

लंबे बाल पाने के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल

बालों को लंबा और खूबसूरत बनाता है अदरक

डैंड्रफ की समस्या को जड़ से खत्म कर देगा ये तरीका

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>