![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/May/31/big_thumb/0_5b1002ccae9c2.jpg)
आज के समय में लड़कियां बॉलीवुड हीरोइंस की आउटफिट्स और मेकअप की दीवानी हैं. लड़कियां हमेशा बॉलीवुड हीरोइन जैसा खूबसूरत दिखना चाहती हैं. इसके लिए वह कई तरह के महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. पर यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि इन ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आप के चेहरे में निखार आ जाए. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जान है जिनके इस्तेमाल से आप भी बॉलीवुड हीरोइन की तरह खूबसूरत नजर आ सकते हैं.
1- चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने के लिए मसूर की दाल का फेस पैक लगाएं. इसके लिए दो चम्मच मसूर की दाल के आटे में थोड़ा सा दूध और घी डालकर अच्छे से मिक्स करें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे गुनगुने पानी से धो लें. आप चाहे तो अपनी त्वचा को निखारने के लिए टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर के रस में नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी और उसमें निखार आएगा.
2- डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कच्चे आलू के एक टुकड़े को अपने आंखों के आसपास रगड़े. बाद में इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपकी डार्क सर्कल्स की समस्या दूर हो जाएगी.
3- गलत खानपान और प्रदूषण के कारण उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां दिखाई देने लगती है. झुर्रियों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पत्ता गोभी के पत्तों का रस निकालकर इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं. अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में दो या तीन बार इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों की समस्या दूर हो जाएगी.
फटी एड़ियों को नरम और मुलायम बनाता है कपूर
लड़कियों को जरूर पता होनी चाहिए ब्यूटी से जुड़ी ये जरूरी बातें
गलत तरीके से पानी पीने पर हो सकता है किडनी को नुकसान