
गुलाबी और मुलायम होंठ एक स्वस्थ शरीर की पहचान होते हैं. गुलाबी होंठ किसी भी लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. पर अक्सर मौसम में बदलाव, तेज धूप, धूल मिट्टी और प्रदूषण के कारण होंठों का गुलाबीपन खत्म हो जाता है. और आपके होंठ काले नजर आने लगते हैं. काले होंठ आपकी खूबसूरती पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं. आज हम आपको होठों के कालेपन के कुछ कारण बताने जा रहे हैं.
1- शरीर में पानी की कमी के कारण होंठ रूखे और काले हो जाते हैं. अगर आप रोजाना अपने होठों पर शिया बटर, वैसलीन या लिप बटर का इस्तेमाल करती हैं तो आपके होंठ नरम और मुलायम हो जाते हैं. इसके अलावा भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने से होठों का रंग गुलाबी होने लगता है.
2- होठों पर डेड स्किन जमा होने के कारण होठों का कालापन बढ़ने लगता है. होठों पर जमा डेड स्किन को हटाने के लिए एक चम्मच चीनी में एक दो बूंद नारियल के तेल मिलाएं. अब इसे अपने होठों को स्क्रब करें. ऐसा करने से आपके होठों पर जमा डेड स्किन साफ हो जाएगी और आपके होंठ गुलाबी हो जाएंगे.
डार्क स्किन टोन को लाइट करता है खीरा
झुर्रियों की समस्या को दूर करता है ओमेगा 3 कैप्सूल
चेहरे की डार्कनेस को दूर करता है एलोवेरा