Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

मुम्बईः अब मौसम का मिजाज हो गया है चैंज। कई लोग इसे लेकर अपने रहन सहन में बदलाव लाते हैं। कुछ ऐसा ही बदलाव अनुष्का के कपड़ो में हुआ है। अनुष्का ने बढ़ती गर्मी के चलते शाॅर्ट्स पहनना शुरू करी हैं। इसमें अनुष्का शर्मा क्लासी लग रही है। वो एक सिंपल व्हाइट टी और ब्लैक पैंट्स में भी फैशनेबल लग सकती हैं। रेड कार्पेट पर गाउन्स हो या डे आउट में कैज़ुअल्सए वो हर लुक को बखूबी कैरी करती हैं।
हाल ही में ‘कि एंड का‘ के प्रीमियर के दौरान अनुष्का शर्मा एक लॉन्ग ब्लैक टॉप और मिनी लेसी शॉर्ट्स में नज़र आईं। उनके हाथ में बंधे पंक बैंड्सए मैसी बाल और बिल्कुल हल्का मेकप लुक काफी कूल लग रहा था। ये सिल्वर ग्लेडिएटर उन्हें ड्रेसी बना रहे थे। लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि अनुष्का को शॉर्ट्स बहुत पसंद है और उन्होने कई बार ये शाॅर्ट्स पहने हैं।