
गोरी त्वचा पाना सभी लड़कियों की पहली ख्वाहिश होती है. वैसे तो मार्केट में कई कॉस्मेटिक क्रीम से मिलती हैं जो यह दावा करती हैं जो कि वह आपके चेहरे को गोरा और बेदाग बना सकती है. पर मार्केट में मिलने वाली क्रीम्स में भरपूर मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपका रंग गोरा हो जाएगा और आपकी त्वचा को कोई नुकसान भी नहीं होगा.
एलोवेरा हमारी ब्यूटी के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी माइक्रोबियल तत्व मौजूद होते हैं. इसके अलावा इसमें भरपूर मात्रा में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा से डेड स्किन को हटाने का काम करते हैं. एलोवेरा के इस्तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ और खूबसूरत हो जाएगी.
गोरा रंग पाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल ले ले. अब इसमें विटामिन ए के एक कैप्सूल को खोलकर मिलाएं. अब इसे रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें. 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. नियमित रूप से रात के समय इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा की रंगत गोरी हो जाएगी.
रात में रखें अपनी खूबसूरती का ख्याल
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पाएं खूबसूरत और गोरी त्वचा
बालों को काला करने के लिए डाई की जगह करें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल