
लड़कियां अपनी त्वचा को प्रदूषण, धूल और धूप से बचाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करती हैं. लड़कियां अपने चेहरे पर हर महीने फेशियल करवाती हैं, जिससे उनकी स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. पर कई बार समय की कमी के कारण फेशियल करवाना मुमकिन नहीं हो पाता है. आज हम आपको एक ऐसे फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी, और आपके चेहरे का ग्लो भी बरकरार रहेगा.
चारकोल हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें भरपूर मात्रा में कार्बन टॉक्सिंस मौजूद होते हैं. जो चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को निकालकर गंदे बैक्टीरिया को साफ करके रोम छिद्रों को पूरी तरह से क्लीन करते हैं.
सामग्री-
एक छोटा पैकेट जिलेटिन पाउडर, आधा चम्मच गरम पानी, आधा चम्मच दूध, चारकोल पाउडर
चारकोल फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले गर्म पानी में जिलेटिन पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें थोड़ा सा दूध और चारकोल पाउडर डालकर मिक्स करें. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें. आधे घंटे बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी.
स्किन पर करें सैलिसिलिक ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल
रात भर में पाएं पिंपल्स की समस्या से छुटकारा
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए करें एलोवेरा का इस्तेमाल