Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Video : गर्मियों में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर आप ऐसे बना सकती हैं स्टाइलिश लुक्सVideo : गर्मियों में ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनकर आप ऐसे बना सकती हैं स्टाइलिश लुक्स

$
0
0

दुनियाभर में लडकियां हमेशा ही अपने ड्रेस को लेकर दुविधा में रहती है उन्हें समझ ही नहीं आता कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं. ये दुविधा तब और बढ़ जाती हैं जब गर्मी का मौसम हो. गर्मी में लड़कियों को ऐसी ड्रेस चाहिए होती है जो उन्हें हवा भी दे यानी खुली हो लेकिन उन्हें धुप से बचाए रखे. ऐसे में अगर आप भी गर्मी में ड्रेस को लेकर दुविधा में है तो यह वीडियो आपके लिए है. जी हाँ, आज हम जो वीडियो लेकर आए है उस वीडियो में यह बताया गया है कि गर्मी में कैसे ड्रेस पहनना शरीर के लिए फायदेमंद होगा. गर्मी में डेनिम कि बात कर तो वह तो हमेशा ही चलता है इस वजह से डेनिम कभी भी पहना जा सकता है फिर गर्मी हो या ठंड.

डेनिम का ट्रेंड कभी नहीं जाता. डेनिम सभी लुक्स में जमता है फिर वो ऑफिसियल हो या कैसुअल. अगर आप गर्मी के मौसम में स्टाइलिश और सुंदर दिखना चाहती है तो इस वीडियो में बताए गए इंस्ट्क्शन को फॉलो कीजिए, जो वाकई में कमाल है. आप गर्मी में स्टाइलिश दिखने के लिए हाई वैस्ट जीन्स पर क्रॉप टॉप भी पहन सकती है आइए देखते है और वीडियो में.

ननद भाभी के रिश्ते को ख़ास बनाते हैं ये टिप्स

समस्या के अनुसार बालों में करें तेल का इस्तेमाल

तपती धूप में दें अपनी त्वचा को ठंडक का अहसास


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>