Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

पाएं नये डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ आकर्षक लुकपाएं नये डिज़ाइनर ब्लाउज के साथ आकर्षक लुक

$
0
0

दुनियाभर में पारंपरिक और एथिनिक वियर की भरमार हैं,फिर भी भारतीय पहनावा विश्वभर में मशहूर हैं . समय के साथ-साथ साड़ी को पहनने के तरीको से लेकर उनके साथ पहनने वाले ब्लाउज़ो की डिज़ाइन भी लगातार बदलती जा रही हैं. गोल और चौकोर गले की डिज़ाइन से अलग आजकल बहुत से नए डिज़ाइन वाले ब्लाउज चलन में हैं, जिनको पहनकर आप पार्टी या फंक्शन में अपनी अलग ही छाप छोड़ते हुए कई लोगो के फैशन को मात दें सकती हैं .

1 - बोट नेक ब्लाउज - यह ब्लाउज आपको  एक क्लासी  और बहुत ही  सादगीभरा लुक देगा  जिससे आपकी सुंदरता में अलग ही निखार आएगा और आपकी यह सरलता सबको आपकी ओर आकर्षित करेगी .


2 - हाई नैक ब्लाउज - यह ब्लाउज आपको बोल्ड और कॉंफिडेंट लुक देता हैं जो आपकी छवि को लोगो में आत्म-विश्वास से भरपूर दिखायेगा. आप चाहे तो लहंगा या साडी के साथ भी इसे पहन सकती हैं और यदि किसी ऑफिसियल पार्टी में आप इसे  पहनेंगी तो सबके सामने आपकी तस्वीर संस्कृति के साथ सुंदरता से परिपूर्णता  वाली बनेगी .


3 - फुल-स्लीव्स  ब्लाउज - यह ब्लाउज आपको retro  और फैशनेबल दोनों ही लुक देगा. फुल-स्लीव्स  ब्लाउज में स्लीव्स पर जरी या कुंदन वर्क आपके लुक को ओर भी उठाव देगा साथ ही आप चाहे तो कंधो पर भी जरदोसी वर्क को ट्राई करके आकर्षक आभा बिखेरने में कामयाब हो सकती हैं .


आप चाहे तो इन ब्लाउज डिज़ाइन को बेहद अच्छे से रेशम या शीमर की साड़ी के साथ पेअर-अप करके पहन सकती हैं  और अपने इस लुक से सबको प्रभावित कर सकती हैं .

काफी ट्रेंड में चल रही हैं ट्राइबल प्रिंट की ड्रेसेस

वीडियो: शादी में पहने इस तरह के फुटवेयर

समर फैशन- ये कलर देंगे आपको कूल और स्टाइलिश लुक

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>