![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Apr/18/big_thumb/kk_5ad73cbc4eae3.jpg)
गर्मियों के मौसम में त्वचा का रूखा और बेजान होना एक आम समस्या होती है. इस मौसम में चेहरे को फ्रेश और मुलायम रखने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. पर इन चीजों का असर थोड़ी देर बाद खत्म हो जाता है. आप चाहे तो घर पर ही fलों का फेस पैक बनाकर दमकती हुई स्किन पा सकते हैं. आज हम आपको क्रेनबेरी जिसे काले बेर भी कहा जाता है के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. क्रेनबेरी फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा साफ-सुथरी और बेदाग हो जाएगी. इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो आपकी त्वचा को मॉश्चराइज करके डेड स्किन को आसानी से हटा देते हैं. क्रेनबेरी फेस पैक लगाने से झुर्रियां दाग धब्बे और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है.
सामग्री-
10-15 ताजा क्रेनबेरी, 2- चम्मच शहद, 3- चम्मच ऑलिव ऑयल
फेस पैक बनाने का तरीका-
क्रेनबेरी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले क्रेनबेरी को पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा शहद और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं. रात में सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करके इस फेस पैक को लगाएं. जब ये सूख जाये तो इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए हटाए. मसाज करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन आसानी से साफ हो जाती है. 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. हफ्ते में दो बार इस पेस्ट को लगाने से आपकी त्वचा ग्लोइंग और बेदाग हो जाएगी.
जायफल के इस्तेमाल से दूर हो सकती है पिम्पल्स की समस्या
त्वचा को चमकदार बनाती है ग्रीन टी
लड़कों की डैमेज स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं यह टिप्स