
मुम्बईः लैक्मे फैशन वीक 2016 के दौरान करीना भी इस फैशन शो में रैम्प पर नजर आईं। करीना ने बाॅलीवुड के मशहूर ड्रैस डिजाइनर रोहित बल के साथ लैक्मे फैशन वीक 2016 के फिनाले को शानदार बना दिया। फैशन उद्योग में इस साल अपनी सिल्वर जुबली मना रहे बल 2012 के बाद फैशन वीक के लिए फिनाले डिजाइनर के रूप में नजर आए थे। दिल्ली के डिजाइनर के लिए यह पहली बार था जब उन्होंने करीना के साथ काम किया है जो लैक्मे का चेहरा हैं।
इस फैशन वीक के दौरान करीना ने कहा कि मुझे सुनहरे रंग की कसीदाकारी को पसंद करती हूँ | यह कुछ खास है। वह अपने परिवार के लिए यह अगले 50 साल तक करती रहेंगी। उन्होंने कहा मैं रोहित के कपड़ों को पसंद करती हूं। उनके कपड़े उनके व्यक्तित्व को दिखाते हैं। वह उन्हें दिल से तैयार करते हैं।