
बहुत सी महिलाये अपने चेहरे पे मेकअप ना टिकने के वजह से परेशान रहती हैं और इसकी ख़ास वजह सिर्फ और सिर्फ उनका ऑयली स्किन ही रहता है | मेकअप के लिए स्किन के टाइप का बहुत महत्व है | नॉर्मल स्किन पर मेकअप टिक जाता है लेकिन ऑइली स्किन पर मेकअप ठीक से नहीं हो पाता है |
अगर आपकी स्किन भी ऑइली है तो हम आपको बता रहे हैं कुछ टिप्स, जिनसे मेकअप देर तक टिका रहेगा |
*स्किन टाइप चाहे जो भी हो, कंसीलर जरूर लगाना चाहिए | इससे एक्ने, और दाग-धब्बे भी छिप जाते हैं | ऑयली स्किन के लिए स्पॉट करेक्टर कंसीलर ठीक रहता है | अगर आपकी ऑयली है तो ऑयल बेस्ड लिक्विड कंसीलर बिलकुल नहीं लगाना चाहिए |
1. स्किन टाइप चाहे जो भी हो, कंसीलर जरूर लगाना चाहिए | इससे एक्ने, और दाग-धब्बे भी छिप जाते हैं | ऑयली स्किन के लिए स्पॉट करेक्टर कंसीलर ठीक रहता है | अगर आपकी ऑयली है तो ऑयल बेस्ड लिक्विड कंसीलर बिलकुल नहीं लगाना चाहिए |
2. मेकअप को टिकाए रखना है तो फेस पाउडर लगाना ना भूलें. ऑयली स्किन पर मेकअप करते समय फेस पाउडर सबसे ज्यादा जरूरी होता है | आप चाहें जितना भी मेकअप लगा लें लेकिन नैचुरल स्किन ऑयल उसे चिपचिपा बना ही देता है | मेकअप के अंत में फेस पाउडर फाउंडेशन को भी लंबे समय तक टिकाए रखता है |
3. ऑयली स्किन के लिए कॉम्पैक्ट चुनना थोड़ा मुश्किल काम होता है | ऑयल फ्री के नाम पर मिलने वाले बहुतेरे कॉम्पैक्ट दरअसल पूरी तरह से ऑयल फ्री नहीं होते हैं और मेकअप को ग्लॉसी लुक देते हैं | मैट कॉम्पैक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. ये ऑयली स्किन पर लंबे समय तक टिका रहता है |
इनरट्यूब के इस्तेमाल से बच्चों के लिए बनायें आरामदायक कुर्सी
इन तरीकों से करें बर्ड फिडर की सफाई