
काले घेरे कम उम्र में भी हो सकते हैं, हालाँकि ये उम्रदराज लोगों को ज्यादा होते हैं. लेकिन घरेलू उपायों से भी इन्हे आसानी से दूर किया जा सकता है. पुरूषों की आंखों के नीचे होने वाले काले घेरों को दूर करने के कुछ उपाय हम आपको बता रहे हैं-
1. अंडर आई क्रीम लगाएं
यह आपकी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ रंग भी सँवारती है. आँखों के आसपास चेहरे का मास्क न लगायें.
2. स्मोकिंग करना छोड़ दें
अगर आप इन कामों को छोड़ दें तो आपको डार्क सर्क से हमेशा के लिये छुटकारा मिल सकता है. एक स्टडी में पाया गया है कि लगभग 35ः पुरुष स्मोकिंग की आदत रखते हैं.
3.रोज 10 गिलास पानी पिएं
अगर आप ढेर सारा पानी नहीं पीते तो अभी से पीना शुरु कर दें. इससे आपकी स्किन हमेशा हाइड्रेट रहेगी और डार्क सर्कल से मुक्ती मिलेगी. अगर आप पर्याप्त पानी नहीं पिएंगे तो आपकी स्किन पर झाइयां और डार्क सर्कल दोंनो ही दिखने शुरु हो जाएंगे. आपको दिन भर में लगभग 10 गिलास पानी जरुर पीना चाहिये.
4.टमाटर से भी दूर होता है
पिग्मेंटेशन खट्टा और पल्पी टमाटर खाने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही स्किन के लिये अच्छा माना जाता है. इसमें ब्लीचिंग वाले गुण होते हैं जिसे अगर स्किन पर लगाया जाए तो यह स्किन का रंग साफ करता है. इसलिये अगर आपको डार्क सर्कल्स हैं तो इसका रस लगाना ना भूलें.
Video : ट्राय करे ये हेयर कलर शेड्स और दिखे स्टाइलिश
खुद से 10 साल छोटे लड़के से शादी करके चर्चाओं में आई थी ये अभिनेत्री
सफ़ेद बालों को काला करते हैं आलू के छिलके