![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Mar/25/big_thumb/face_5abc4ef492562.png)
दुनिया में कई ऐसी लडकियां हैं जिनके चेहरे का रंग सांवला होता हैं और वो अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए कई तरह के जतन करती हैं. ऐसे में आज हम कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जिससे की सांवली लड़कियां आसनी से अपने चेहरे के रंग को गोरा बना सकती हैं. आइए बताते हैं.
चेहरे के रंग को निखारने के लिए प्रतिदिन कच्चे दूध से चेहरे की मसाज करनी चाहिए, इससे रंग गोरा होता है.
दूध में केसर की पत्तियों को मिलाकर लगाने से भी चेहरे का रंग गोरा होता है.
शहद और निम्बू के रस की कुछ बूंदो को दही में मिलाकर मिश्रण बना ले और उसे चेहरे पर लगाए इससे भी चेहरे का रंग निखरता है.
पका हुआ केला और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी रंग गोरा होता है. पके हुए केले और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर दस से पंद्रह मिनिट तक लगे रहने देना चाहिए. खीरे और पपीते को बराबर मात्रा में पीसकर उसमे मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी चेहरे का कालापन दूर होता है.
सांवलेपन से परेशान लोगों को चेहरे पर टमाटर को पीसकर लगाना चाहिए, इससे भी फर्क पड़ता है. हल्दी, दूध और बेसन को चेहरे पर लगाने से भी चेहरे का रंग निखरने लगता है.
मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और चंदन का एक फेसपैक बनाकर उसे इस्तमाल करना चाहिए इससे भी चेहरे में फर्क पड़ता है.
अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए इन सभी बातों पर ध्यान देना जरुरी है.
प्लांट डेकोरेशन से बनाएं अपने घर को खूबसूरत